*आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएड सत्र 2022- 24 का परीक्षा परिणाम"
88.62 प्रतिशत लाकर अमन बना कालेज टापर, तो 87.92 हासिल कर अमीषा द्वितीय व 86.08 लाकर सुशांत सिंह ने पाया तीसरा स्थान
42 प्रशिक्षुओं ने लाया 80 प्रतिशत से अधिक अंक, परिणाम देख प्रशिक्षुओं व शिक्षकों में हर्ष
BINOD KARN
BEGUSARAI : आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी ने बीएड सत्र 2022-24 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें एनसीटीई व्दारा मान्यता प्राप्त व आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी पटना से संबद्ध गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, रमजानपुर बेगूसराय के प्रशिक्षुओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। 88.62 प्रतिशत लाकर अमन बना कालेज टापर, तो 87.92 हासिल कर अमीषा द्वितीय व 86.08 लाकर सुशांत सिंह तीसरे स्थान पाया है। कालेज से 92 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा फार्म भरा था और सभी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। जिनमें 42 प्रशिक्षुओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों की संख्या देखी जाए तो यह 40 से बढ़कर 72 हो जाती है। सबसे कम अंक लाने वाले को 62.62 फीसदी आया है।
प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि परीक्षा परिणाम प्रशिक्षुओं व शिक्षकों के मेहनत से अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन भविष्य में इससे भी बेहतर करने का प्रयास करेगी। उन्होंने सफलता हासिल करने वाले सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
निदेशक व विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा है कि भावी पीढ़ी का निर्माण शिक्षकों के हाथों में है। शिक्षकों को पाठ्यक्रम के अलावा बच्चों के चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए।
इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. अमर कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डॉ. कामायनी कुमारी, डॉ. अनीथा एस, डाॅ. अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार व प्रो. पिंटू कुमार आदि ने सभी सफल प्रशिक्षुओं को बधाईयां दी है।
कालेज के टापटेन में शामिल प्रशिक्षु
कालेज के टापटेन में शामिल प्रशिक्षुओं में अमन कुमार को 88.62, अमीषा कुमारी को 87.92, सुशांत सिंह 86.08, निशांत कुमार 86, नीतीश कुमार 85.54, शुभम् कुमार 85.23, अंकिता कुमारी 85, शिवानी 84.77, प्रियंका कुमारी 84.77 व दिव्या कुमारी ने 84.69 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
Tags:
Begusarai News