गंगा ग्लोबल बीएड कालेज में प्रेमचंद जयंती पर "कहो कहानी प्रेमचंद की" प्रतियोगिता आयोजित
Ad Place!

गंगा ग्लोबल बीएड कालेज में प्रेमचंद जयंती पर "कहो कहानी प्रेमचंद की" प्रतियोगिता आयोजित



THN Network


BINOD KARN 

BEGUSARAI : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बीएड कालेज) में मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती (बुधवार को) पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में "कहो कहानी प्रेमचंद की" प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रभारी व हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. कामायनी कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि साहित्य में ही सबकुछ समाहित है। प्रेमचंद ने समाज की तत्कालीन परिस्थितियों को अपनी रचनाओं में समाहित किया। 
प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि प्रेमचंद कालजयी रचनाकार माने जाते हैं। सामाजिक कुरीतियों को उन्होंने अपनी रचनाओं का आधार बनाया। छात्र व अध्यापकों को इनके व्यक्तित्व तथा कृतियों को अवश्य पढ़ना चाहिए।
उक्त अवसर पर सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निर्णायक मंडल में डॉ. कामायनी कुमारी, प्रो. अंजली तथा प्रो. सुधाकर पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रथम- नेहा कुमारी, द्वितीय- भारती कुमारी तथा तृतीय- हर्षिता कुमारी को घोषित किया।
भाग लेने वाले प्रतिभागियों में भारती कुमारी, रितु भारती, कृष्ण कुमार, रितेश कुमार, नेहा कुमारी, हिमरेणु कुमारी, हर्षिता कुमारी, कुलदीप कुमार, जयश्री, राखी कुमारी, मौसम कुमारी, विकास कुमार, स्वीटी कुमारी, अपराजिता कुमारी, रूचित पटेल, अमलेश कुमार, निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी, डॉली कुमारी, जागृति कुमारी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी।
प्रतिभागियों ने उनकी प्रसिद्ध कहानी बड़े भाई साहब, पंच परमेश्वर, नामक का दरोगा, मंत्र, ईदगाह, बड़े घर की बेटी, पूस की रात आदि प्रस्तुत किया वहीं कुछ ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार व्यक्त किया वहीं कुछ ने कविता पाठ व गायन के द्वारा उन्हें याद किया। 
उक्त अवसर पर प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. अमर कुमार, डॉ. अनीथा एस, डॉ. अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार, आलोक कुमार व प्रकाश सिन्हा आदि कर्मी व प्रशिक्षु उपस्थित थे। मंच संचालन श्रृष्टि गौतम एवं मोनू कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विपिन कुमार ने किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण-पत्र दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!