THN Network
बखरी सिविल कोर्ट के जेएम सह मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान को अधिवक्ता संघ ने दी विदाई
BAKHR/ BEGUSARAI : बखरी सिविल कोर्ट में Bar और Bench के बीच बेहतर समन्वय है। इस कारण यहां न्यायिक कार्य का संचालन सुचारू रूप से हुआ। वे शुक्रवार को बखरी अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। जेएम फर्स्ट क्लास सह मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान का स्थानांतरण सासाराम SDJM के रूप में हुआ है।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर सन्याल की अध्यक्षता व महासचिव राजकुमार के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में जेएम श्री पासवान ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बखरी में बार और बैंच के आपसी सहयोग से कठिन से कठिन वाद में काम करने का अवसर मिला, जिस कारण अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सका। उन्होंने कहा कि बखरी के अधिवक्ताओं का मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे सुलभ तरीके से कार्य करने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जेएम सुधीर कुमार पासवान के कार्यकाल में हुए कार्यों की चर्चा की तथा न्यायाधीश को माला पहनाकर तथा बुके, डायरी वो अंगवस्त्र देकर ससम्मान विदाई दी। वहीं व्यवहार न्यायालय परिसर में भी कर्मियों द्वारा अंगवस्त्र वो माला पहनाकर विदाई दी गई।
मौके पर ACJM लक्ष्मी नाथ, अधिवक्ता मो सलाउद्दीन खान, प्रमोद कुमार,गौरव कुमार, मधुसूदन महतों,मदन कामती, राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, विकास वर्मा, नवल किशोर राय, राम प्रवेश वर्मा, मनोहर केशरी, उमेश प्रसाद, शिवशंकर ठाकुर, सुरेश सिंह, मंजूला कुमारी, संजीव कुमार, मो आसिफ, शंकर पंडित, कृष्ण कुमार पासवान, जनार्दन पासवान, शिशिर सिंहा, कपिल देव साह, सत्यप्रकाश ठाकुर, मदन मोहन आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।