बेगूसराय का खिलाड़ी एक दिन ओलंपिक में निश्चित जीतेगा पदक : डॉ सोनू शंकर
BINOD KARN
BEGUSARAI: बिहार मॉडर्न पेंटाथाॅलन एसोसिएशन द्वारा बीहट जीरोमाइल स्थित माँ शैल सर्विस के सभागार में चीन के झेंगझोऊ में आयोजित मॉडर्न पेंटाथाॅलन लेजर रन विश्व चैंपियनशिप 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने एवं पदक प्राप्त कर देश लौटने पर बिहार के तीनों खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बिहार एवं बेगूसराय पेंटाथॉलन एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले चीन में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों खिलाड़ियों के पिता एवं उपस्थित अतिथियों का भी सम्मान अंगवस्त्र देकर एवं माला पहनाकर किया गया।
बिहार मॉडर्न पेंटाथाॅलन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया बेगूसराय के प्रिंस कुमार एवं जतीन गौतम तथा आरा के आदित्य आनंद ने चीन में 6 से 10 जून को हुए विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया। वहाँ प्रिंस ने कांस्य व आदित्य आनंद ने रजत पदक जीतकर देश एवं राज्य का मान एवं सम्मान बढ़ाया है। मॉडर्न पेंटाथाॅलन के प्रदेश चेयरमेन डॉक्टर सोनू शंकर ने कहा कि हमारा संगठन खिलाड़ियों के लिए हमेशा तन- मन- धन से खड़ा है। अब वो दिन दूर नहीं जब बेगूसराय का खिलाड़ी ओलंपिक में पदक लायेगा। उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। डॉ. रौशन भारद्वाज, पेंटाथाॅलन संगठन के प्रदेश सचिव कनक कुमार, कोषाध्यक्ष सिद्धांत कुमार, छात्र नेता राकेश कुमार, एआईवाईएफ नेता शंभू देवा, डॉ रणजीत मिश्रा, कुंदन कुमार, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, संजय सिंह, अजय कुमार, सौरभजीत, बलराज, भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू, राजा, अमृत समेत अन्य ने सभी खिलाड़ियों एवं माॅडर्न पेंटाथाॅलन के पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही इस खेल एवं खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
Tags:
Begusarai News