THN Network
रत्नागिरी,महाराष्ट्र में 28 से 30 जून तक आयोजित है प्रतियोगिता
बेगूसराय जिले के 12 खिलाड़ियों का बिहार टीम में हुआ चयन
BINOD KARN
BEGUSARAI : एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में महाराष्ट्र राज्य लगोरी संघ के द्वारा 28 से 30 जून तक चिपलून, रत्नागिरी महाराष्ट्र में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर 19) लगोरी प्रतियोगिता (बालक/बालिका) में भाग लेने के लिए मंगलवार को लगोरी बिहार की 36 सदस्यी टीम पटना से रवाना हुई। इस टीम में बेगूसराय जिले के कुल 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें आठ बालक तथा चार बालिका खिलाड़ी शामिल हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि बिहार लगोरी टीम पहली बार जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के पश्चात किया गया है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु दो प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन किया गया पिछले महीने प्रथम प्रशिक्षण कैंप का आयोजन बीते 25 से 31 मई तक नवगछिया में आयोजित किया गया जबकि दूसरे प्रशिक्षण कैंप का आयोजन 18 से 24 जून के बीच पटना में किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन के पश्चात अंतिम रूप से 15-15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। बिहार की टीम 25 जून की रात्रि में पटना से ट्रेन के माध्यम से चिपलुण रत्नागिरी के लिए प्रस्थान करेगी जहां पहला मुकाबला 28 को होगा।
विदित हो कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 28 राज्यों की बालक और बालिका की टीम भाग लेगी। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के कोच शिवम कुमार तथा जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि बेगूसराय से जूनियर लगोरी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कल 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इनमें से बालिका खिलाड़ी के रूप में रूपा कुमारी, मीठी कुमारी, कल्पना कुमारी तथा अमीषा शामिल है, जबकि बालक टीम में अमन कुमार प्रियांशु, विशाल दर्शन, आशुतोष कुमार, प्रेम कुमार, हरे राम कुमार, पीयूष कुमार, प्रत्यूष कुमार तथा मोहम्मद रेहान अंसारी शामिल है। बेगूसराय जिले से ही अमन कुमार प्रियांशु को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि बेगूसराय की अमीषा को गर्ल्स टीम का उप कप्तान बनाया गया है। चिलमिल रजौरा की निवासी लगोरी की सीनियर खिलाड़ी सुमन कुमारी को बिहार बालिका टीम का कोच जबकि रतनपुर निरालानगर की दिव्य प्रिया को की- मैनेजर नियुक्त किया गया है।
*जूनियर बिहार लगोरी की टीम इस प्रकार है :-*
अंजली भारती (कप्तान) श्वेता कुमारी,शबनम कुमारी,कोमल कुमारी,नेहा कुमारी (भागलपुर) शिल्पी सिंह,आकांक्षा सिंह (पटना) अमीषा (उप कप्तान) रूपा कुमारी,मीठी कुमारी,कल्पना कुमारी (बेगूसराय) नीतू कुमारी,गुड़िया कुमारी (खगड़िया) श्रेया भारती,श्रुति सिंह (शेखपुरा) तथा मधुरानी (नालंदा)
टीम कोच सुमन कुमारी
सहायक कोच दिव्य प्रिया
टीम मैनेजर दिव्यश्री
लगोरी बिहार बालक टीम:-
आदित्य गुप्ता (कप्तान) बिन्नी कुमार (नालंदा) अमन कुमार प्रियांशु (कप्तान) विशाल दर्शन,आशुतोष कुमार,हरेराम कुमार,प्रत्युष कुमार,पियूष कुमार, प्रेम कुमार
मो. रेहान अंसारी (बेगूसराय), शुभम् कुमार, प्रेम कुमार (भागलपुर) पियूष कुमार (मुंगेर) सोनू कुमार (खगड़िया) तथा ऋतिक कुमार (पटना)
टीम कोच प्रेम प्रकाश सिंह, सहायक कोच रंजीत राज टीम मैनेजर विक्रम पटेल बनाए गए हैं।