BINOD KARN
BEGUSARAI : सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम आते ही गंगा ग्लोबल स्कूल में खूशी की लहर दौड़ गई। गंगा ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने वर्ग दशम् में परचम लहराया। इस स्कूल से कुल 156 बच्चों ने गत बोर्ड परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी 156 बच्चों ने सफलता पायी है। शत-प्रतिशत सफलता से स्कूल के शिक्षक भी उत्साहित नजर आने लगे।
10वीं में निकेत गौतम पिता पंकंज कुमार जिसने 95 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अवनीश कुमार 94.4 % लेकर दूसरे स्थान पर हैं, वहीं श्रेया श्री 93 फीसदी, रिया कुमारी 93 फीसदी, राजीव रंजन 93 फीसदी, विसु राणा 93 फीसदी, साधवी पासवान 91.4 फीसदी, खुशी आनंद 91 फीसदी, प्रियांशु कुमार 91 फीसदी तथा आनंद कुमार 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
प्रियांशु व निश्चल ने 12वीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक
इसके साथ ही 12वीं कक्षा में भी 40 बच्चों में प्रियांशु कुमार 91 फीसदी एवं कुमार निश्चल ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किया है। साथ ही कुल 40 बच्चों में से 28 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की तरफ से सभी बच्चों को शुभकामना और एसे ही पढ़ते रहें और अपने जीवन में तरक्की करें। इस अपार सफलता पर निर्देशक व शिक्षाविद् सर्वेश कुमार एवं प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags:
Begusarai News











