BINOD KARN
BEGUSARAI : CBSE 12th का रिज़ल्ट घोषित होते ही विकास विद्यालय, बेगूसराय का प्रांगण उल्लास से भर उठा। 95 प्रतिशत अंक के साथ ऋषि रुंगटा प्रथम स्थान पाकर अपने विद्यालय, जिले तथा गांव का नाम रोशन किया। रचना राज सुपुत्री राज किशोर सिंह 93 प्रतिशत अंक लाकर दुसरे स्थान पर रही। जबकि आशुतोष सिन्हा, रौनक कुमार, अनुपम विनय सिंह, दिव्यांश अग्रवाल, अदिति आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।
परीक्षा में शामिल कुल 101 परीक्षार्थियों में 12 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। परीक्षार्थियों की इस सफलता के लिए विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह ने बच्चों को बधाई दी है। विद्यालय के सचिव राजकिशोर सिंह ने इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार बारहवीं के परीक्षा परिणाम से गदगद दिखे और बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य है। मनोज कुमार चौधरी ने भी बच्चों को बधाई दी।
Tags:
Begusarai News