अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बेगूसराय के सभी सिविल कोर्ट में कामकाज बंद
Ad Place!

अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बेगूसराय के सभी सिविल कोर्ट में कामकाज बंद

THN Network

अधिवक्ता की हत्या पर बखरी में शोक सभा आयोजित, मुआवजे की मांग



BAKHRI/ BEGUSARAI : बलिया सिविल कोर्ट के अधिवक्ता निरंजन महतों की निर्मम हत्या पर बखरी समेत जिलाभर के अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। विरोध स्वरूप गुरुवार को जिला भर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद रखा साथ ही सभी अधिवक्ता संघों ने शोक सभा आयोजित किया।




 अधिवक्ता संघ बखरी में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा जिला प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने एवं पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपया सरकारी मुआवजा देने की मांग की। शोकसभा के बाद अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे। 
मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव राज कुमार, राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, सलाहउद्दीन खान, उमेश प्रसाद, नवल किशोर राय, मधुसूदन महतो, गौरव कुमार, मदन कामती, राम शरण राय, कपिल देव साह, शिशिर कुमार, संजीव कुमार, सत्यप्रकाश ठाकुर, मदन मोहन, जनार्दन पासवान, कृष्णा पासवान आदि अधिवक्ताओं ने कहा की अगर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो अधिवक्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!