THN Network
बेगूसराय ADJ-8 शिव कुमार शर्मा व ADJ-9 के रूप में प्रमोट हुए रविन्द्र कुमार को किया गया सम्मानित
बखरी व मंझौल अधिवक्ता संघ ने दोनों जजों को दी विदाई व किया सम्मानित
BAKHRI/MANJHAUL : बखरी ACJM सह सब जज रवीन्द्र कुमार एवं मंझौल ACJM सह सब जज शिव कुमार शर्मा को ADJ के रूप में प्रोमोट व स्थानांतरित किए जाने पर क्रमशः बखरी व मंझौल अधिवक्ता संघ ने शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया व विदाई दी। प्रमोशन उपरांत न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा को बेगूसराय सिविल कोर्ट का ADJ-8 व न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार को ADJ-9 बनाया गया है। दोनों जज सोमवार से बेगूसराय न्यायालय में कार्यभार संभालेंगे।
बखरी अधिवक्ता संघ सभागार में ACJM सह सब जज रवीन्द्र कुमार को ADJ-9 के रूप में प्रमोशन दिए जाने व बेगूसराय सिविल कोर्ट स्थानांतरित किए जाने पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासचिव राजकुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ACJM श्री कुमार ने विदाई समारोह के दौरान कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से कठिन से कठिन वाद में काम करने का अवसर मिला, जिस कारण अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सका। उन्होंने कहा कि बखरी के अधिवक्ताओं का मैं शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे सुलभ तरीके से कार्य करने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ACJM रवीन्द्र कुमार के कार्यकाल में हुए कार्यों की चर्चा की एवं बखरी में लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मुकदमा समाप्त करवाने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश रविन्द्र कुमार को माला पहनाई व अंगवस्त्र, बुके व डायरी आदि भेंट देकर ससम्मान विदाई दी। वहीं व्यवहार न्यायालय परिसर में भी कर्मियों द्वारा अंगवस्त्र व माला पहनाकर विदाई दी गई। मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार पासवान, APO शर्मा प्रवीण कुमार रामरतन, अधिवक्ता गौरव कुमार, मधुसूदन महतों, उमेश प्रसाद, सुवीर कुमार सन्याल, अरविन्द वर्मा, मो. सलाहउद्दीन खान, राम प्रवेश वर्मा, सुरेश सिंह, नवल किशोर राय, रामशरण राय, मदन कामति राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, शिवशंकर ठाकुर, सत्य प्रकाश ठाकुर, सुरेन्द्र केशरी, मनोहर केशरी, शिशिर कुमार, प्रेम प्रकाश ठाकुर, कृष्ण कुमार पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
Manjhaul संवाददाता के मुताबिक, व्यवहार न्यायालय मंझौल में शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM) सह सब जज मंझौल शिव कुमार शर्मा को बेगूसराय सिविल कोर्ट में ADJ-8 के रूप में प्रमोट व स्थानांतरित किए जाने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ADJ मंझौल डॉ. दिनेश कुमार प्रधान सहित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों, कोर्ट कर्मियों ने उन्हें फूलमाला, बुके, चादर, कलम एवं राष्ट्रकवि दिनकर का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ADJ मंझौल डॉ. दिनेश कुमार प्रधान, अनुमंडल वकील संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, सचिव विपिन कुमार अम्बष्ठ, वरीय अधिवक्ता रामबाबू चौधरी ने उनके कार्यकाल एवं कार्यशैली की सराहना किया तथा उनके सुनहले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता लिपिकों ने अपने अध्यक्ष चंद्रमणी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ACJM को सम्मानित किया। इस अवसर पर ADJ डॉ. दिनेश कुमार प्रधान, SDJM मो.शाहनवाज आलम, न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार, अपर लोक अभियोजक (APP) राकेश कुमार, वकील संघ मंझौल के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, सचिव विपिन कुमार अम्बष्ठ, अधिवक्ता रामबाबू चौधरी, दिलीप शर्मा, परमानंद चौधरी, अरविंद सिंह, मो.शकील अहमद, सुरेश सिंह, मनोज कुमार, अनुपम कुमार, महबूब आलम, संतोष कुमार सहनी, संजीव कुमार महाराज, कुंदन कुमारी, इंदिरा कुमारी, रंजना कुमारी अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिंह तथा सचिव दिलीप सिंह समेत अन्य अधिवक्ता गण एवं कोर्ट कर्मी मौजूद थे।