नए ACJM सह सब जज लक्ष्मी नाथ ने दिया योगदान
Ad Place!

नए ACJM सह सब जज लक्ष्मी नाथ ने दिया योगदान

THN Network

बखरी व्यवहार न्यायालय में नये ACJM सह सब जज का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत 


BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी सिविल कोर्ट में गुरुवार को नए ACJM सह सब जज लक्ष्मी नाथ ने योगदान दिया। नए ACJM सह सब जज का बखरी अधिवक्ता संघ के वकीलों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
योगदान देने के बाद सब जज श्री नाथ ने कहा कि वे बेंच-बार में मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही न्यायार्थियों को अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि सम्मत त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, ताकि न्यायिक व्यवस्था पर जन मानस का विश्वास कायम रह सकें। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से मुश्किल से मुश्किल वादों का निपटारा किया जा सकता है। 
ने ACJM सह सब जज के पदभार ग्रहण करने पर न्यायार्थियों एवं अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार, पूर्व सचिव गौरव कुमार, संजीव कुमार, जनार्दन पासवान, चंदन कुमार, कृष्ण कुमार पासवान, सुनील भारती, प्रभारी सिरस्तेदार शशांक चौधरी, पेशकार गौतम भारद्वाज, सिस्टम असिस्टेंट संदीप कुमार, लिपिक नयन कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर न्यायाधीश का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!