सेंट जोसेफ स्कूल के प्रियांशु प्रियम ने 10th व हर्ष राज ने 12th में फहराया परचम
Ad Place!

सेंट जोसेफ स्कूल के प्रियांशु प्रियम ने 10th व हर्ष राज ने 12th में फहराया परचम







THN Network
BINOD KARN 

BEGUSARAI : चुनावी गहमागहमी के बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने 
ने 10th और 12th की परीक्षाफल प्रकाशित किया। परिणाम आते ही सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के बच्चों अभिभावकों व विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बन गया। इस बार भी सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। दसवीं की परीक्षा में 97.8 % अंक लाकर प्रियांशु प्रियम विद्यालय टॉपर बना। 96.7% अंक लाकर अपूर्वा गुप्ता दूसरे स्थान पर तथा 95% अंक के साथ उत्कर्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बारहवीं के रिज़ल्ट में विज्ञान संकाय में हर्ष राज 95.6% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना और दूसरे स्थान पर शशांक झा ने 90.8% तथा तीसरे स्थान पर हेमंत कुमार ने 89.8% अंक लाकर विद्यालय तथा अपने माता- पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!