बिहार में पहली बार हो रहे पुरुषों के राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का मेजबानी करेगा बेगूसराय
Ad Place!

बिहार में पहली बार हो रहे पुरुषों के राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का मेजबानी करेगा बेगूसराय


THN Network

तैयारी समिति के अध्यक्ष व हार्ट सर्जन डॉ. धीरज ने दी जानकारी, उड़ान स्कूल में होगा आयोजन

BINOD KANN

BEGUSARAI : बिहार में पहली बार हो रहे पुरुषों के हैंडबॉल टूर्नामेंट का मेजबानी करने का सौभाग्य बेगूसराय को प्राप्त हुआ है। 31 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में देश के चुनिंदा 29 टीम के लगभग 700 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। आतिथ्य सत्कार के मामले में खास स्थान रखने वाले मिथिला, मगध व अंग प्रदेश के सीमा पर अवस्थित बेगूसराय इस आयोजन में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है।

आयोजन समिति में शामिल किए गए प्रमुख लोग

तैयारी समिति के अध्यक्ष व हार्ट सर्जन डॉ. धीरज शांडिल्य ने बताया कि 52वाँ राष्ट्रीय सीनियर मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप के आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को ऐलेक्सिया अस्पताल परिसर में हुई। जिसमें आयोजन समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, आगरा रेंज IPS दीपक कुमार को पैट्रॉन-इन-चीफ बनाया गया है। वहीं बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल, बेगूसराय के निदेशक डॉ. नलिनी रंजन सिंह,  बिहार बार एसोसिएशन के सदस्य संजीव कुमार एवं बार एसोसिएशन बेगूसराय के उपाध्यक्ष रवीश कुमार को पैट्रॉन बनाया गया है। जबकि एलेक्सिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. धीरज शाण्डिल्या को प्रेसिडेंट, दुलारपुर मठ के महंत प्रणव भारती को आयोजन समिति का सचिव बनाया गया है। इसी तरह उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुमन सौरभ को आयोजन स्थल संयोजक एवं युवा समाजसेवी सौरभ सिप्पी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

कमेटी में हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ स्मित पराग एवं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ कुमार भवेश कुमार को वाइस प्रेसिडेंट, मां शैल पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर डॉ. सोनू शंकर एवं इलीट इंटरनेशनल एवं भवानी टेलीकॉम के डायरेक्टर पल्लव कुमार को संयुक्त-सचिव, ब्रह्मर्षि प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुमित कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सूर्यवंशम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह, दैनिक भास्कर के पत्रकार विभूति भूषण, विजय राघव इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रशांत कुमार व रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक, झारखंड सुनील कुमार को एक्सक्यूटिव मेम्बर्स बनाया गया है। 

वहीं एथलेटिक्स के राष्ट्रीय कोच मृत्युंजय वत्स को कार्यक्रम के अनुशासन समिति की कमान सौंपी गई। वहीं भारद्वाज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनीष भारद्वाज को मेस प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। 
खिलाड़ी सदस्य के रूप में सौरभ कुमार फंटूश, कुणाल कुमार, कुंदन कुमार, विक्की कुमार (सभी राष्ट्रीय, खिलाड़ी, हैंडबॉल) उपस्थित हुए। आयोजन समिति के गठन के बाद औपचारिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों के औपचारिक परिचय के बाद सभी सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किया गया।

इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया। यह समिति आयोजन के सफल संचालन हेतु विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी करेगी। आयोजन सचिव प्रणव भारती ने आयोजन की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव रखें। कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी ने आयोजन का अनुमानित बजट पेश किया। इस आयोजन में लगभग 60 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

हरि एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन संजीव सिंह, गंगा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अखिलेश कुमार, RLB ग्रुप के चेयरमैन हेमंत शर्मा, होटल ब्लू डायमंड के राजेश कुमार, 
 RBS कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रामबरण सिंह, ललिता सागर ग्रुप के डायरेक्टर नंदन चौधरी, समाजसेवी रौनक कुमार, युवा समाजसेवी अंकित कुमार व अमृत कुमार समेत जिले के अधिकांश उद्यमियों ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके अलावा जिले की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों से भी प्रायोजक हेतु संपर्क किया जा रहा है। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की गुजारिश की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!