THN Network
बखरी में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को लगाए गुलाल
BAKHRI/ BEGUSARAI : शनिवार को बखरी व्यवहार न्यायालय एवं अधिवक्ता संघ के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। ACJM रवीन्द्र कुमार, फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार पासवान की संयुक्त अगुवाई में होली मिलन समारोह में पेशकार एवं अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने सभी भेदभाव भूलकर एक दूसरे को गले लगाया।
इस मौके पर अभियोजन पदाधिकारी शर्मा प्रवीण कुमार रामरतन, अधिवक्ता संघ के महासचिव राज कुमार, रामप्रवेश वर्मा, गौरव कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण पासवान, चंदन कुमार, सुनील भारती, पेशकार शशांक चौधरी, गौतम भारद्वाज, सपन कुमार, मुकुंद झा, संदीप कुमार, अजयकांत, मुन्ना मिश्रा, दिलीप राम, अधिवक्ता लिपिक रामप्रवेश यादव, बलराम महतो, सन्नी पोद्दार, रंजीत साह, उदय झा आदि मौजूद थे।