सफलता का रास्ता गहरी पीड़ा और संवेदना से होकर गुजरता है: सर्वेश कुमार
BINOD KARN
BEGUSARAI : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने बिहार दिवस पर समारोह आयोजित कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली बल्कि बिहार के विकास में योगदान देने के लिए संकल्प भी दिलाया।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया प्राचार्य डॉ नीरज कुमार एवं प्राध्यापकों ने सम्मिलित रूप से किया। प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध की धरती बिहार प्राचीन काल से ही शिक्षा और संस्कृति समृद्ध रही है। बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ करना बांकी है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
निदेशक व एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि सफलता का रास्ता गहरी पीड़ा और संवेदना से होकर गुजरता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों को होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में प्रशिक्षुओं ने बिहार का प्राचीन इतिहास को याद करते हुए बिहार राज्य प्रार्थना, बिहार राज्य गीत के साथ बिहार का लोक गीत, कविता प्रस्तुतिकरण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें भाषण प्रस्तुत किया भारती कुमारी ने वहीं रितेश कुमार ने सबसे सुंदर अप्पन बिहार गाकर समा बांधा। वहीं लिपि कुमारी, दिव्या भारती, शाम्भवी कुमारी, पल्लवी कुमारी, डॉली कुमारी, नीलू कुमारी, प्रतिमा आनंद, रोशनी कुमारी, राखी कुमारी, चन्दा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी ने सस्वर गायन प्रस्तुत किया। कविता प्रस्तुतिकरण किया अभिलाषा रानी, रितु भारती, शाहीन प्रवीण।
समारोह से पूर्व प्राचार्य, प्राध्यापकगण, सत्र 2022-24 एवं सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया। हमारा वोट देश के लिए का नारा देते हुए प्रशिक्षुओं ने कालेज प्रांगण से रमज़ानपुर तक रैली निकाली।
उक्त अवसर पर प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. विपिन कुमार, डॉ. कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, डॉ. अनीथा एस, डॉ. अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार आदि सहायक प्राध्यापकों के साथ सत्र 2022-24 एवं सत्र 2023-25 तथा कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु पल्लवी कुमारी एवं शाम्भवी कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने किया।
समारोह का समापन होली मिलन से की गई।
प्रशिक्षुओं ने प्राध्यापकों को गुलाल अर्पित कर होली की पूर्व संध्या पर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
Tags:
Begusarai News