THN Network
बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत
BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी सिविल कोर्ट में सहायक अभियोजन पदाधिकारी के रूप में मयंक श्रीवास्तव ने योगदान दिया। उनके योगदान लेने से अधिवक्ताओं में हर्ष देखा गया। श्री श्रीवास्तव वर्ष 2020 बैच के अभियोजन पदाधिकारी है, उनके योगदान से अब लोगों को सरकार की ओर से गवाह देने में सहूलियत होगी।
बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जताई है। योगदान देने के मौके पर जिला अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी शर्मा प्रवीण कुमार रामरतन, अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार, अधिवक्ता गौरव कुमार आदि ने मौजूद थे।