दिलीप केसरी बने केसरवानी वैश्य सभा बखरी के अध्यक्ष, विकास केशरी को केशरी रत्न सम्मान
Ad Place!

दिलीप केसरी बने केसरवानी वैश्य सभा बखरी के अध्यक्ष, विकास केशरी को केशरी रत्न सम्मान

THN Network

केसरवानी वैश्य सभा बखरी के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने लिया शपथ 

BAKHRI/ BEGUSARAI : वरिष्ठ समाजवादी नेता दिलीप केसरी केसरवानी वैश्य सभा बखरी के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात नगर के केशरी धर्मशाला में शपथ ग्रहण सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विकाश केशरी को केशरी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की शुरूआत कश्यप मुनि के तैल चित्र एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। इस दौरान केसरवानी वैश्य सभा के नव मनोनीत पदाधिकारीयों को सत्र 2024-26 के लिए शपथ दिलाई गई। सभा के अध्यक्ष दिलीप केशरी, उपाध्यक्ष अरुण केशरी, राम दयाल केशरी, महासचिव गुड्डू केशरी, सहसचिव सचिन केशरी, अनुराग केशरी, संगठन सचिव सुनील केशरी, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश केशरी, प्रतिनिधि सुरेंद्र केशरी वहीं कार्यसमिति सदस्य के रूप में विश्वनाथ केशरी, अनंत केशरी, अभिमन्यु केशरी, सीताराम केशरी, महादेव केशरी, जबकि अंकेक्षक अमरनाथ केशरी तथा संरक्षक समिति रामचंद्र प्रसाद केशरी, केदार प्रसाद केशरी, जगदीश प्रसाद केशरी, जनक लाल केशरी, पारस केशरी को निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम किशन, प्रमोद केशरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
केशरी विवाह भवन के लिए भूमि दानदाता विकास केशरी को समाज की ओर से केशरी रत्न से सम्मानित किया गया।मौके पर बैजनाथ केशरी, पूर्व मुखिया मनोहर केशरी, शैलेश महाजन, देवेंद्र केशरी, पंकज केशरी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!