THN Network
CESCI इंडिया और स्वीट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को जागरूक पत्रकार की श्रेणी में मिला अवार्ड
PATNA : बिहार के जाने-माने पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर माजा कोईन अवार्ड 2023 से सम्मानित किए गए। यह प्रतिष्ठित अवार्ड सेंटर फॉर एक्सपीरिएंसिंग सोशियो-कल्चरल इंटरैक्शन (CESCI) इंडिया और सीईएससीआई स्वीट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को जागरूक पत्रकार की श्रेणी में दिया गया।
12 मार्च, 2024 को CESCI सेंटर, कदवैर, मदुरई, तमिलनाडु में आयोजित पुरस्कार समारोह में एससी बेहर, पीवी राजगोपाल, रोहिणी चक्रवर्ती और जिल ने सर्टिफिकेट व चेक देकर सम्मानित किया।
डॉ. दुलार बाबू ठाकुर ने यह सम्मान अपनी मां राजकुमारी देवी को समर्पित करते हुए सीईएससीआई इंडिया और सीईएससीआई स्वीट्जरलैंड के प्रति आभार जताया है। इस उपलब्धि के लिए राजेश अग्रवाल, विकास वर्मा, तुफेल अहमद खान, रजनीकांत पाठक, मधुसूदन महतो, सत्यनारायण यादव और सत्यजीत सिंह आदि ने बधाई दी है।