बिहार बोर्ड मैट्रिक में शिवांकर कुमार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Ad Place!

बिहार बोर्ड मैट्रिक में शिवांकर कुमार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट


THN Network

PATNA DESK: बिहार बोर्ड मैट्रिक यानि कि 10वीं 2024 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर दिया गया है। बिहार बोर्ड 10वीं का इस बार का पास प्रतिशत पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया रिजल्ट
बिहार बोर्ड की तरफ से मैट्रिक का रिजल्ट दोपहर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। बोर्ड अध्यक्ष ने खुद रिजल्ट की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। उन्हें 489 नंबर मिले हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2024 टॉपर्स लिस्ट
टॉपर्स रैंक नाम अंक- प्रतिशत
1 शिवांकर कुमार 489 अंक
2 आदर्श कुमार 488 अंक
3 आदित्य कुमार 486 अंक
4 सुमन कुमार 486 अंक
5 पलक कुमार 486 अंक
6 साजिया परवीन 486 अंक
7 अजीत कुमार 485 अंक
8 राहुल कुमार 485 अंक
9 हरेराम कुमार 484 अंक
10 सेजल कुमारी 484 अंक
11 सानिया कुमारी 483 अंक
12 अनामिका कुमारी 483 अंक
13 विक्की कुमार 483 अंक
14 शालिनी कुमारी 483 अंक
15 सौरभ कुमार 483 अंक


लगातार छठवी बार बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
बिहार बोर्ड की तरफ से लगातार छठवी बार देश में सबसे पहले दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया है। बिहार बोर्ड ने कोरोना काल में भी सबसे पहले परीक्षा कराकर रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, इस बार भी बोर्ड ने सबसे पहले दोनों कक्षाओं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है।
नंबर से नाखुश छात्र करा सकते हैं स्क्रूटनी
बिहार बोर्ड 10वीं यानि कि मैट्रिक के अंकों से नाखुश छात्र स्क्रूटनी करा सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। हालांकि, स्क्रूटनी के बाद मिलने वाले अंकों को ही फाइनल माना जाएगा। अगर स्क्रूटनी के दौरान स्टूडेंट्स फेल होता है तो उसे फेल ही माना जाएगा।

इन स्टेप्स से चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!