बखरी के नए SDPO कुंदन कुमार ने संभाला पदभार
Ad Place!

बखरी के नए SDPO कुंदन कुमार ने संभाला पदभार

THN Network

बखरी SDPO चंदन कुमार को दी गई विदाई




BAKHRI/ BEGUSARAI : नवपदस्थापित SDPO कुंदन कुमार ने आज कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें चंदन कुमार ने कार्यभार सौंपा। इसके साथ ही बखरी अनुमंडल सभागार में शनिवार को निवर्तमान SDPO चंदन कुमार, बखरी CO शिवेंद्र कुमार, SI जय कुमार प्रसाद, शंकर मंडल का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई। इस दौरान नये SDPO कुंदन कुमार ने पदभार ग्रहण किए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में मिली बखरी अनुमंडल की कमान को आप सब के परस्पर सहयोग व प्यार से सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया।



 SDM सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि उस बिगड़े हालात को यूं काबू में कर लेना वाकई आपके सहनशीलता को दर्शाता है। हम सभी आपके अहसानमंद है कि आपने इतने कम दिनों में अपनी एक अटूट छाप छोड़ दी है। वहीं नवपदस्थापित SDPO कुंदन कुमार ने कहा कि हम बखरी के लोगों के इस प्रेम और अधिकारियों के प्रति इस प्यार को देख वाकई अभिभूत हूं। 
जबकि पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, मंझौल ओपी अध्यक्ष अमित सिंह, परिहारा ओपी अध्यक्ष रिंशु कुमार, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, RSS के जिला संघचालक मनोरंजन वर्मा, पूर्व मुखिया शिवनारायण राम,अनिता चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील राय, मंटुन सिंह, अधिवक्ता गौरव कुमार, गौतम राठौड़, मो सत्तार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!