*सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर समस्या के समाधान का दिया का दिया आश्वासन*
BINOD KARN
BEGUSARAI : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी, कार्यालय परिसर पटना में गुरुवार को 11 सदस्यीय कमेटी से वार्ता की गई। वार्ता में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष एवं सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश डॉ. सुरेश प्रसाद राय को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
डॉ राय ने नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा। शिष्टमंडल में शामिल अन्य शिक्षक नेताओं ने भी शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।जिसपर उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
डॉ. राय ने उप मुख्यमंत्री सहित उनकी पूरी टीम की शिक्षक हितैषी दृष्टिकोण रखने के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि एनडीए शासनकाल में शिक्षकों की समस्याएं निश्चित रूपेण दूर होगी।
Tags:
Begusarai News