बेजुबानों के आवाज थे कर्पूरी ठाकुर : दिलीप केशरी
Ad Place!

बेजुबानों के आवाज थे कर्पूरी ठाकुर : दिलीप केशरी

THN Network

बखरी में कर्पूरी ठाकुर की 36वीं पुण्यतिथि मनाई गई 

BAKHRI/ BEGUSARAI : बाजार के कर्पूरी चौक पर समाजवादी पार्टी एवं बहुजन कल्याण समिति के संयुक्त बैनर तले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सह बहुजन कल्याण समिति के संयोजक दिलीप केशरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी सहज, सरल, मृदुभाषी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे। वह गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यक, शोषित और पीड़ितों की आवाज थे। उन्होंने समाजिक समरसता के साथ समाज में बराबरी से जीने का हक दिलाया। आज इस समाज के लोग मुख्यधारा के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।




श्री केशरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत गरीबों की लड़ाई के लिए सदैव संघर्षरत रहे। जो लोग उन्हें गालियां दे रहे थे आज उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने केन्द्र वो राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस जगह भी कर्पूरी जी की प्रतिमा लगा है उस चौक चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जाए। 



मांगन सदा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे अधिवक्ता गौरव कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजो साह,विपीन राम,अमरेंद्र महतो,अर्जून यादव, नरेश ठाकुर, मो.रहमत, नंदलाल यादव, प्रभु कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, मुरारी सुल्तानिया,नाथो तांती, मोहम्मद जसीम,कैलाश मिश्रा,अरविंद राय, सोहन गुप्ता, परमल सहनी, ललन तांती, नारायण तांती, योगेन्द्र राम आदि ने उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!