बेगूसराय नगर निगम का बजट पेश, मेयर पिंकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेश हुआ बजट
Ad Place!

बेगूसराय नगर निगम का बजट पेश, मेयर पिंकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेश हुआ बजट

THN Network


वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेगूसराय के विकास पर 500 करोड़ खर्च करेगी नगर निगम 

BINOD KARN

BEGUSARAI : शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बेगूसराय नगर निगम का बजट पेश कर दिया गया। बजट को पेश करने के लिए  सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता मेयर पिंकी देवी ने की। बैठक में लेखा समिति द्वारा अनुशंसित वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट प्रारूप पर अनुमोदन पर विचार -विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा विमर्शोपरान्त नगरपालिका लेखा समिति द्वारा अनुशंसित बजट प्रारूप को अनुमोदित करते हुए स्वीकृति के लिए बोर्ड में रखने का निर्णय लिया गया।



वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेगूसराय नगर निगम की अनुमानित प्रारंभिक शेष, अनुमानित आंतरिक राजस्व तथा सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति लगभग 500 करोड़ 23 लाख 74 हजार रूपये अनुमान है तथा व्यय पर कुल 492 करोड़ 20 लाख 09 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। स्थापना एवं अन्य राज्य व्यय में लगभग 151 करोड़ 25 लाख 09 हजार रुपये खर्च का अनुमान है। आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास के कार्य में पूंजीगत व्यय के रूप में 340 करोड़ 20 लाख रुपये का उपबंध किया गया है। बजट में अनुमानित अंतिम अवशेष की राशि लगभग 08 करोड़ 03 लाख 65 हजार 06 सौ रुपये रहने का अनुमान है। बजट में आगामी वर्ष के लिए बकाया एवं चालू सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 15 करोड़ रुपये रखा गया है। शहरी क्षेत्र के जमीन एवं मकानों के हस्तांतरण पर निबंधन विभाग के द्वारा स्टाम्प मुद्रांक शुल्क के रूप में लगभग 27 करोड़ 50 लाख रुपये प्राप्त होने का अनुमान है।



 बजट में प्रोफेशनल कर से 02 करोड़ रुपये, नगरपालिका के मार्केट से किराया एवं सम्पत्ति से 03 करोड़ 74 लाख 48 हजार रुपये, शुल्क एवं यूजर चार्ज के अंतर्गत 05 करोड़ 05 लाख 22 हजार 09 सौ रुपये, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न मदों में प्राप्त होने वाली राजस्व अनुदान से 343 करोड़ 57 लाख 32 हजार 07 सौ रुपये प्राप्त होने का अनुमान है। बजट में परिचालन एवं संरक्षण मद के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन, विद्युत विपत्र का भुगतान, मरम्मत एवं रखरखाव, इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स, नागरिक सुविधाएं इमारतें एवं अन्य रखरखाव पर करीब 54 करोड़ 02 लाख 65 हजार रुपये का उपबंध किया गया है। बजट में पूंजीगत व्यय के अंतर्गत पार्क निर्माण, नगरपालिका के भवन, रोड, ब्रिज, नाला, जल प्रणाली, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई को दुरूस्त करने हेतु आधुनिक संयंत्रों और मशीन, वाहन कार्यालय एवं अन्य उपकरण, फर्निचर इत्यादि मद में लगभग 340 करोड़ 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों का पालन करते हुए शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवा पर उपलब्ध राशि का 27.84 प्रतिशत अर्थात 137 करोड़ 02 लाख 27 हजार रुपये का उपबंध किया गया है।


बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, सदस्य गुलशन खातून, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, निलम देवी, गौरव कुमार, विपिन कुमार पासवान, वन्दना कुमारी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, प्रधान सहायक रंजीत कुमार आदि अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!