आयुर्वेद महाविद्यालय में "आयुर्वेदीय रचना शरीर" एवं "सिद्धांत संग्रह" पुस्तक का विमोचन
Ad Place!

आयुर्वेद महाविद्यालय में "आयुर्वेदीय रचना शरीर" एवं "सिद्धांत संग्रह" पुस्तक का विमोचन


THN Network


प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं डॉ. रोहित रंजन द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन

BINOD KARN 

BEGUSARAI : राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने महाविद्यालय के दो प्राध्यापकों डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं डॉ रोहित रंजन द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन आज महाविद्यालय परिसर में किया। डॉ. संतोष कुमार सिंह महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं एवं डॉ. रोहित रंजन महाविद्यालय के संहिता एवं सिद्धांत विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं।
डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा लिखित "आयुर्वेदीय रचना शरीर" पूरे देश के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए तथा डॉ. रोहित रंजन द्वारा लिखित "सिद्धांत संग्रह" आयुर्वेद क्षेत्र के स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए उपयोगी बताते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि डॉ. संतोष कुमार सिंह और डॉ. रोहित रंजन जैसे विद्वान प्राध्यापक इस महाविद्यालय में कार्यरत हैं। कैमूर जिला के मसाढ़ी ग्राम के निवासी डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं बक्सर के बोक्सा गांव निवासी डॉ. रोहित रंजन ने न सिर्फ अपने गांव का वरन् अपने जिला एवं पूरे बिहार प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। आयुर्वेद के क्षेत्र में पूरे भारत में उनकी कीर्ति का पताका लहरा रही है। इस समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. लाल कौशल कुमार, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. माधुरी कुमारी, डॉ. सुल्ताना परवीन, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. राम नंदन साहनी, डॉ. नंद कुमार साहनी, डॉ. अखिलेश जयसवाल, डॉ. जी पी शुक्ल, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. किश्वर सुल्तान, डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. राम सागर दास, डॉ. आरती त्रिपाठी, डॉ. इंदु कुमारी, डॉ. मनोज कुमार सहित सभी प्राध्यापकों एवं चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों चिकित्सकों की कृति को आयुर्वेद जगत के लिए बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि दोनों पुस्तक आयुर्वेद के क्षेत्र में मील का पत्थर बनने का काम करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!