BINOD KARN
BEGUSARAI : माॅडर्न थियेटर फाउण्डेशन (MTF) बेगूसराय के कलाकारों ने वसुधैव कुटुंबकम् विषय पर आधारित नाटक "लो वापस आई सोने की चिड़िया" का मंचन गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में किया। ललित प्रकाश द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन रंग निर्देशक परवेज़ यूसुफ़ ने किया। मंच पर भूमिका कर रहे थे राहुल कुमार, दीपा कुमारी, एकता भारती, नीतीश कुमार, अजित कुमार तथा मो. गौश (समीर)। मंच पार्श्व में मंच सज्जा, वेशभूषा आदि में हर्षवर्धन प्र.गुप्ता, संटू कुमार, मेहरून निशा और अलीशा ने सहयोग किया वहीं तकनीकी सहयोग एमसीए के सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार ने किया।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने नाट्यशास्त्र व नाट्यकला के महत्व को बताया कि सामाजिक बुराई तथा शिक्षा और संस्कृति के प्रति हम मनोरंजन के साथ लोगों को शिक्षित व जागरूक कर सकते हैं। नाटक के जादूई प्रभाव का लाभ लिया जा सकता है। हमारा देश वेद, साहित्य, कला, संस्कृति व शिक्षा के क्षेत्र में विश्वगुरू था। हम सोने की चिड़िया कहलाते थे आज फिर से शिक्षा और संस्कृति के प्रति लोगों जागरूक पर इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, गंगा ग्लोबल एमबीए कालेज की प्राचार्य डॉ. सुधा झा तथा दोनों संस्थान के प्राध्यापकगण, प्रशिक्षुगण तथा परिसर स्थित कर्मी उपस्थित थे। मंच संचालन निर्देशक परवेज़ यूसुफ़ ने किया।
Tags:
Begusarai News