CM ने बेगूसराय के सिमरिया धाम में 115 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण
Ad Place!

CM ने बेगूसराय के सिमरिया धाम में 115 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण

THN Network

सिमरिया घाट का कायाकल्प, 115 करोड़ रुपये खर्च

BINOD KARN 

BEGUSARAI : CM नीतीश कुमार ने शनिवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम स्थल में 115 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। गंगा नदी के किनारे अवस्थित सिमरिया धाम के निकट सीढ़ी घाट, धर्मशाला, पार्क का निर्माण, स्नान घाट एवं चेंजिंग रूम, धार्मिक अनुष्ठान हेतु मंडप निर्माण एवं गंगा आरती हेतु निर्धारित स्थल, घाट के समानांतर स्नान हेतु सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरीकेडिंग, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं लैंड स्केपिंग सहित अन्य सौंदर्यीकरण  कार्य किया गया है। लोकार्पण के पश्चात् CM ने सिमरिया घाट का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिमरिया धाम स्थल पर लोग उपस्थित थे। सौंदर्यीकरण कराए गए घाटों को लेकर वे काफी उत्साहित थे। वहां उपस्थित लोगों ने इसके लिए CM का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शंखनाद कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।



बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड अंतर्गत उत्तरवाहिनी गंगा नदी के बाएं तट पर अवस्थित सिमरिया घाट प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध रहा है। सिमरिया स्थल को वैदिक काल से ही कुंभ स्थली एवं कल्पवास के लिए महत्त्वपूर्ण स्थान होने का गौरव प्राप्त है, जहां कार्तिक (नवम्बर) माह में प्रतिवर्ष कल्पवास मेला लगता है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012 में कल्पवास मेले को राजकीय मेले के रूप में घोषित किया गया है। सिमरिया घाट में वर्ष 2011 में अर्द्धकुंभ एवं वर्ष 2017 में महाकुंभ के आयोजन के समय से ही इस स्थल के विकास की आवश्यकता महसूस होने लगी थी। 16 फरवरी, 2023 को समाधान यात्रा के दौरान बेगूसराय जिले की समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम को विकसित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री द्वारा 30 मई 2023 को इस योजना का शिलान्यास किया गया था जिसका आज लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की।


इन कार्यों के पूर्ण होने से सिमरिया घाट को गंगा नदी के कटाव से पूर्ण रूपेण सुरक्षित किया जा सकेगा। इस स्थल के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे एवं क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा, मटिहानी MLA राजकुमार सिंह, तेघड़ा MLA रामरतन सिंह, बेगूसराय MLA कुंदन कुमार, बछवाड़ा MLA सुरेंद्र मेहता, दरभंगा स्नातक क्षेत्र से MLC सर्वेश कुमार, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह, मुंगेर प्रक्षेत्र के DIG संजय कुमार, बेगूसराय के DM रोशन कुशवाहा और बेगूसराय के SP मनीष कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इधर MLC सर्वेश कुमार ने कहा है कि सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने से पूरे उत्तर बिहार में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि अभी जो घाट बना है वह राजेन्द्र पुल से पूरब तक सीमित है जबकि श्रद्धालु भक्त पुल से पश्चिम श्री राम घाट तक स्नान करते हैं। इस कारण पुल से पश्चिम 500 मीटर तक घाट बनाने की मांग उन्होंने विधान परिषद में उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से श्री राम घाट तक सीढ़ी घाट विस्तार की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सिमरिया धाम का मां जानकी (सीता) जुड़ाव रहा है। इस कारण सीढ़ी घाट का नामकरण जानकी पौड़ी रखा जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!