THN Network
रविदास जयंती पर बखरी में भजन-कीर्तन, प्रवचन व भंडारे का आयोजन
BAKHRI/ BEGUSARAI : श्रीकृष्ण गोशाला परिसर स्थित संत शिरोमणी रविदास मंदिर में रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रामधनी दासिन एवं सागर तांती के द्वारा भजन - कीर्तन - प्रवचन किया गया तथा शाम में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने कहा कि संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किए थे। उन्होंने एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की, बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर विकास मित्र संघ के अनुमंडल अध्यक्ष विपिन कुमार राम ने कहा कि गुरु रविदास की जयंती मनाने का फायदा तभी होगा जब हम इनके बताए रास्तों पर चलेंगे। शिक्षा की ओर ध्यान देंगे। गुरु रविदास संत के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने समाज से अनेक बुराइयों को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए थे। मौके पर पुजारी रामचंद्र राम, अधिवक्ता गौरव कुमार, राम उदय महतो, सुरेंद्र महतो, उमेश चौरसिया, बेचन राम, भुनेश्वर सदा, मनोज महतो, चन्द्रकिशोर पासवान, जीतन यादव आदि मौजूद थे।