THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र स्थित पन्हास वीर कुंवर सिंह पार्क में वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर अवसर पर जहां वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं जयमंगला वाहिनी के रक्त दाता वीरों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन बेगूसराय नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रंजीत कुमार मुखिया जी द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बेगूसराय नगर निगम के उपमहापौर अनिता राय, एसएनएनआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य प्रो.अशोक कुमार सिंह अमर, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सह जदयू नेता पार्षद गौरव सिंह राणा, वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर, शशिकांत चौधरी एवं स्थानीय वार्ड पार्षद पूनम देवी द्वारा जयमंगला वाहिनी के रक्त दाता वीरों को चादर एवं माला से सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि जयमंगला वाहिनी के युवाओं ने रक्त दान कर की लोगों की जान बचाई है। इस कारण वीर कुंवर सिंह जयंती पर कांग्रेस नगर कमेटी ने सम्मान देकर प्रोत्साहित किया ताकि भविष्य में भी ये युवा जरूरतमंद मरीजों को जान बचाने का काम करते रहें। मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह के त्याग, तप, बलिदान और आदर्श पर चलने का संकल्प लिया गया।
सम्मानित होने वाले रक्त दाता वीरों में कुमार मनीष, अवनीश कुमार, गोपाल कुमार, सौरभ कुमार, विक्रम कुमार, मोनू गौतम, जयप्रकाश राजन कुमार, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, अमन कुमार सहित अन्य शामिल हैं।
इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह समिति द्वारा इस पुनीत कार्य को लेकर बेगूसराय नगर काँग्रेस कमेटी के प्रति आभार प्रकट करते हुए सराहना की गई।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्य से अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन को प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि सामाजिक कार्य करने वालों का हौसला बढ़ सके।