BINOD KARN
BEGUSARAI : राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में 12 से 18 फरबरी के बीच चलने वाले उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को उत्पादकता शपथ दिलाकर मंगलवार को बरौनी रिफाइनरी में किया। इस वर्ष का विषय "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: आर्थिक विकास के लिए उत्पादकता इंजन" रखा गया है।
इस अवसर पर जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) के द्वारा सुश्री शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज़), इंडियनऑयल के उत्पादकता सप्ताह संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश ने कहा, “रिफाइनरियों में, उत्पादकता केवल संख्या बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, यह ऊर्जा दक्षता, ईंधन और हानि की बचत, परिचालन उपलब्धता, स्थायी क्रियाएं और सुरक्षा से भी संबंधित है। उन्होंने कहा कि आपमें से प्रत्येक से सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और इस उत्पादकता अभियान में शामिल होने का आग्रह करता हूँ।“ श्री सत्य प्रकाश ने टिप्पणी की कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निगम की लाभप्रदता में सुधार और देश की जीडीपी को बढ़ाने में काफी योगदान दे सकता है। उन्होंने सभी को दक्षता में सुधार के लिए एआई सीखने और विभिन्न प्रक्रियाओं में इसे लागू करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान चल रहे सुझाव अभियान में आप में से प्रत्येक से कई सुझावों की अपेक्षा करता हूं। यह हमारी विचार प्रक्रिया का प्रतिबिंब है और हमारी रिफाइनरी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने पर ध्यान केंद्रित करता है।
इस वर्ष सप्ताह की थीम पर विशेष व्याख्यान, उत्पादकता वृद्धि में संवाद कौशल का महत्व विषय पर व्याख्यान, समूह चर्चा, क्विज प्रतियोगिता, विश्वसनीयता एवं लाभप्रदता पर मंथन सत्र, उत्कृष्ट प्रोसेस यूनिट प्रदर्शन का ख़िताब, निबंध और नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जी आर के मूर्ति , मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस जी वेंकटेश , मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), पीयूष कुमार राय, सीईसी, ऑफिसर एसोसिएसन एवं प्रतिनिधि, विप्स के प्रतिनिधि, महाप्रबंधकगण एवं उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ आधिकारीगण , कर्मचारीगण और अप्रेंटिस प्रशिक्षु उपस्थित थे।
Tags:
Begusarai News