THN Network
दीपोत्सव व गंगा आरती में शामिल हुए हजारों राम भक्त, दीपों से जगमग हुआ सिमरिया का चप्पा-चप्पा
BINOD KARN
BEGUSARAI : मिथिला, मगध व अंग प्रदेश के सीमा पर स्थित पवित्र सिमरिया गंगा धाम में 22 जनवरी को धूमधाम से श्रीरामोत्सव मनाया गया। सिमरिया धाम का चप्पा-चप्पा दीपों से जगमग कर रहा था। मंदिरों में भजन -कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान किया गया तो संध्या में गंगा समग्र की ओर से देव दीपावली मनाई गई। वाराणसी से आए पंडितों ने गंगा आरती को संपन्न कराया।
इस अवसर पर जानकी पौड़ी सिमरिया में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गंगा मइया से दीपोत्सव को सफल बनाने में लगे गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राम ज्योति से मइया गंगा के किनारे एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना करने से हिन्दू जागरण का अद्भुत नजारा दिखा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या श्रीधाम में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठापन यज्ञ से पूरे दुनिया में सनातन धर्म के पुनर्जागरण का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक बात नहीं कर रहा हूं। कुछ लोग कह रहे थे कि पीएम नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठापन के कार्य में भाग नहीं लेना चाहिए तो इस संबंध में सिर्फ सोचने के लिए कह रहा हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठापन के लिए स्वयं कितना कठोर तप व अनुष्ठान किया है। जरा इस पर भी विचार कीजिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती तो आजादी के तुरंत बाद मंदिर बन जाती। राम मंदिर विलंब से बनने को लेकर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर बना है तो लाखों हिंदुओं के सैकड़ों वर्षों के तप व संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना किया कि वे काशी व मथुरा तक यह लीला दिखाएं। ताकि फिर कोई बाबर विध्वंस के लिए यहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या श्रीधाम में सरयू के किनारे आदित्य नाथ योगी ने एक लाख दीप जलाया था। तो सिमरिया धाम में सर्वेश कुमार ने भी एक लाख दीप जलाकर इस मिट्टी को गौरवान्वित किया है।
समारोह को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर 500 वर्षों के तप व संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पूरे देश में हिन्दू जागरण को देखकर वे रोमांचित हैं। उनका रोम-रोम पुलकित है।
गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत के संयोजक सह एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि जगत जननी मां जानकी की कृपा से आज एक लाख दीप प्रज्ज्वलित करने का काम संपन्न हुआ है। उन्होंने मां गंगा व जानकी तथा प्रभु श्रीराम से सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रामशंकर प्रसाद सिन्हा, गंगा समग्र के जिला संयोजक दिलीप कुमार, आरएसएस के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख प्रेमशंकर जी, MLA कुंदन कुमार, पूर्व MLC रजनीश कुमार, पूर्व MLA ललन कुवंर, गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश कुमार, BJP जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर उपस्थित थे।
आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर सपत्नी के अलावा 50 छात्र -छात्राओं के साथ पहुंचे थे। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करने में हाथ बंटाया। छात्र -छात्राओं की टोली का नेतृत्व विशाल कुमार सिंह कर रहे थे।
जगमग करता प्रमुख घाट व मंदिर
राम घाट, कबीर चौक, विंद टोली, नमामि गंगे घाट, ड्रेस चेंज रूम, गंगा सीढ़ी घाट से मुख्य सड़क, बैरियर, संन्यासी बाबा स्थान, कुंभ मेला मैदान, काली जी मंदिर, मिथिला गंगा मुक्ति पीठ, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पगला बाबा स्थान, राम- जानकी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कबीर मठ, काशी बाबा मंदिर, राधेश्याम बाबा धर्मशाला, मिथिला गंगा मुक्ति पीठ आदि जगह दीपों से जगमग कर रहा था।
नमामि गंगे के विपुल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा समग्र के जिला संयोजक दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद व गंगा समग्र के प्रमुख कार्यकर्ता राजा पासवान, गंगा समग्र के पूर्व जिला संयोजक अवधेश कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह, गौतम कुमार ने नारायण सिंह, मिंटू सिंह, सहायक कृषि निदेशक आलोक कुमार, गंगा समग्र के कार्यालय प्रभारी नंद लाल शर्मा, गंगा समग्र के प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, MLC सर्वेश कुमार के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी, गंगा ग्लोबल MBA व B.Ed. कालेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अहम् भूमिका निभाई। गंगा डेयरी की ओर घी का लड्डू प्रसाद के लिए उपलब्ध कराया गया।