श्रीराम लला प्रतिष्ठापन यज्ञ को ले अयोध्या के लिए रवाना हुआ 300 टीन घी व मिष्ठान से लदा रथआरएसएस के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख राज कुमार मताले जी को सौंपा गया रथगंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू बाबू, विधायक सुरेंद्र मेहता व कुंदन कुमार रहे मौजूदजदयू विधायक राजकुमार सिंह ने भी दर्ज कराई उपस्थिति
BINOD KARN
BEGUSARAI : श्रीधाम की नगरी अयोध्या में बेगूसराय के घी की सुगंध खुशबू बिखरने वाली है। वहां हवन में और भोग के लिए जब घी कड़केगी तो स्वाभाविक गुणों के कारण खुशबू बिखेरेगी। बेगूसराय की घी अयोध्या श्रीधाम के लिए
रवाना हो गई है। देश के कोने- कोने से श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठापन यज्ञ को लेकर भोग व भंडारा को लेकर सामग्रियां भेजी जा रही है। इस कड़ी में बेगूसराय ने घी के बहाने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
रवाना हो गई है। देश के कोने- कोने से श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठापन यज्ञ को लेकर भोग व भंडारा को लेकर सामग्रियां भेजी जा रही है। इस कड़ी में बेगूसराय ने घी के बहाने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
अयोध्या श्रीधाम में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठापन यज्ञ के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्दारा गंगा डेयरी के सौजन्य से 300 टीन अमृत ब्रांड घी, 51 दउरा मिष्ठान, फल व दही से लदा रथ को गुरुवार को रवाना किया गया। मसलन अयोध्या श्रीधाम में भी अमृत ब्रांड घी की सुगंध पहुंचने वाली है।
गंगा डेयरी प्रांगण में आयोजित एक समारोह में RSS के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख राज कुमार मताले जी को ध्वज देकर रथ सौंपा गया। रथ को फूल माला से सजाया गया था। भक्ति रस व राष्ट्रप्रेम से सराबोर गीतों में पूरा परिसर गूंज रहा था।
समारोह में गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू, आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख राजाराम जी, जिला प्रचारक जीतेश जी, विधायक सुरेंद्र मेहता, विधायक कुंदन कुमार, आरएसएस के विचार परिवार के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश कुमार ने किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि भगवान श्रीराम लला मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। उनकी इच्छा थी कि भगवान श्रीराम के भोग में गंगा डेयरी का प्रमुख उत्पाद "घी" लगे। वर्षों पुरानी इच्छा आज पूरी हो गई। गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने कहा कि श्रीराम लला के प्रतिष्ठापन से पूरे देश में हर्ष व्याप्त है। प्रभु कन- कन में बसे हैं। देशवासियों की श्रद्धा श्रीराम के प्रति है। उन्होंने कहा कि भगवान के भोग के लिए गंगा डेयरी ने बेगूसराय की ओर से अपने उत्पादों को समर्पित किया है, वह सराहनीय है।
इस मौके पर RSS के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख प्रेमशंकर जी, MLC सर्वेश कुमार के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी, गंगा ग्लोबल एमबीए काॅलेज के प्रिंसिपल श्रीमती सुधा झा, गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नीरज कुमार के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण अधिक देर नहीं रुक सके। उन्होंने भी श्रीराम के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Tags:
Begusarai News