THN Network
अजय गुप्ता के DPO बनने पर बखरी अधिवक्ता संघ ने जताई खुशी
BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी सिविल कोर्ट के अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता को प्रमोशन देते हुए जिला अभियोजन पदाधिकारी (DPO) नियुक्त किया गया है। गृह विभाग अंतर्गत अभियोजन निदेशालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक बखरी अनुमंडल के अभियोजन पदाधिकारी सेलेक्शन ग्रेड अजय कुमार गुप्ता को विभाग के द्वारा पदोंन्नति कर जिला अभियोजन पदाधिकारी (DPO) बनाया गया है। गुप्ता को साफ-सुथरी छवि का अभियोजन पदाधिकारी माना जाता है। अपराधियों को सजा दिलाने और मुकदमों के निष्पादन में उनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी बेहतर माना जाता है।
अजय गुप्ता को जिला अभियोजन पदाधिकारी (DPO) बनाए जाने से बखरी के अधिवक्ताओं में खुशी व्याप्त है। हर्ष व्यक्त करते हुए संघ के पूर्व सचिव व युवा अधिवक्ता गौरव कुमार ने कहा कि आज के युग में अभियोजन पदाधिकारी श्री गुप्ता ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं, वे अपने शालीन स्वभाव के लिए याद किए जाएंगे। हर्ष व्यक्त करने वालों में संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष गौरीकांत ठाकुर, महासचिव राज कुमार, सचिव राजकुमारी, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र केशरी, मधुसूदन महतो, नवल किशोर भारती,सुरेश सिंह, रामशरण राय, मुजीबुर्रहमान अंसारी, इंद्रजीत महतो, कृष्णा पासवान, चंदन कुमार, पेशकार मुकंद मिश्रा,सपन कुमार, शशांक चौधरी, गौतम भारद्वाज, सिस्टम सहायक संदीप कुमार आदि शामिल है।