बखरी SDM सन्नी कुमार सौरव ने किया VVPAT केंद्र का उद्घाटन
Ad Place!

बखरी SDM सन्नी कुमार सौरव ने किया VVPAT केंद्र का उद्घाटन

THN Network



लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटा बखरी अनुमंडल प्रशासन  

GAURAV KUMAR

BAKHRI/ BEGUSARAI : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में वोटर वेरीफाएबल पेपर आडिट ट्रेल(VVPAT) केंद्र का उद्घाटन SDM सन्नी कुमार सौरव ने शुक्रवार को किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किसी भी मतदाता को EVM एवं VVPAT का उपयोग करने में कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर अनुमंडल मुख्यालय में VVPAT केंद्र का उद्घाटन किया गया है।



 इस केंद्र पर आकर मतदाता VVPAT से मुद्रित पर्ची में दिए गए अभ्यर्थियों के क्रम संख्या, नाम और चुनाव चिन्ह सात सेकंड तक देख सकते हैं, जिसके पक्ष में अपने मतदान किया है। इसकी जानकारी इस केंद्र पर आकर मतदाता प्राप्त कर सकते हैं। यह केंद्र दस बजे से पांच बजे तक खुला रहेगा। SDM श्री सौरव ने बताया जब आप मतदान प्रकोष्ठ में प्रवेश करेंगे तब पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार कर देंगे। इसके बाद बैलेट यूनिट में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना है। इसके बाद जिस प्रत्याशी को वोट दिया गया है उसके नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले लाल बत्ती जलेगी। फिर प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा। जिसमें आपके पसंद के प्रत्याशी का क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित दिखाया जाएगा। 



इस मौके पर DCLR किशन कुमार, शहजाद अहमद, प्रशिक्षक हरिमोहन प्रसाद राय एवं बिरंगी यादव ,अधिवक्ता गौरव कुमार, मुजीबुर्रहमान अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता भवेश पासवान, विकास मिश्रा, अनुमंडल कार्यालय के स्टेनो मंतोष कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!