श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन GANGA SAMAGRA सिमरिया धाम में जलाएगी एक लाख दीप: सर्वेश
Ad Place!

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन GANGA SAMAGRA सिमरिया धाम में जलाएगी एक लाख दीप: सर्वेश

THN Network


BINOD KARN

BEGUSARAI : अयोध्या श्रीधाम में भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 24 को जिले के सभी मंदिरों में भजन -कीर्तन, पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम में गंगा समग्र के कार्यकर्ता भाग लेंगे। वे अपने - अपने घरों में दीपावली मनाएंगे। साथ ही मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिमरिया धाम के NAMAMI GANGE (नमामि गंगे) घाट पर एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीराम व उनके पूर्वज भागीरथ के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। श्रीकृष्ण नगर में बुधवार को आयोजित गंगा समग्र के जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत के संयोजक सह MLC सर्वेश कुमार ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा श्रीराम के कुल का सीधा संबंध माता गंगा से रहा है। श्रीराम के पूर्वज भागीरथ के कठोर तप से गंगा धरातल पर आयी। ऐसे में श्रीराम, भागीरथ व माता गंगा की पूजन को लेकर सिमरिया घाट पर एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया जाएगा। गंगा घाट की सफाई से लेकर सजावट का काम गंगा समग्र व्दारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत घाट का निर्माण पूरा हो चुका है। राज्य सरकार की ओर से घाट बनाया जा रहा है। सिमरिया धाम के विकास में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जो विकास कार्य किया जा रहा है और विकास किया जाएगा, उसका हम स्वागत करते हैं। हमरा उद्देश्य सिमरिया धाम को राष्ट्रीय क्षितिज पर लाना है, इसके लिए सतत् प्रयास करते रहेंगे।
बैठक में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आगामी 2, 3 व 4 फरवरी को गंगा समग्र के होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।


दिलीप कुमार बनाए गए जिला संयोजक

बैठक में जिला संयोजक अवधेश कुमार को प्रदेश कमेटी में स्थान देने के बाद दिलीप कुमार को गंगा समग्र का जिला संयोजक बनाया गया। वहीं गंगा समग्र के सभी आयामों के जिला संयोजक के नामों की घोषणा की गई। जिनमें घाट आयाम - मथुरा प्रसाद सिंह, आरती - रामबाबू झा सह संयोजक संजीव झा, सहायक नदी - विनय कुमार सिंह सह संयोजक अमित कुमार सिंह गप्पू, वृक्षारोपण - रमेश कुमार सह रंजन झा, तालाब - विपिन कुमार, जैविक खेती - अवधेश कुमार सिंह, विधि - गोपाल कुमार सिन्हा, शिक्षण - अंशु कुमार, युवा - गौरव कुमार, महिला - भारती देवी सह संयोजक उर्वशी देवी, एसटीपी - विपुल कुमार सिंह, मेला व स्वास्थ्य - रजनीश कुमार सह संयोजक पंकज सिंह, गंगा आश्रित - रामजी झा सह संयोजक रामाश्रय निषाद, प्रचार - प्रशांत कुमार संपर्क - राजा कुमार पासवान शामिल हैं। इस अवसर पर प्रचार आयाम के प्रांत संयोजक विनोद कर्ण भी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!