World Literacy day : कंप्यूटर व तकनीकी शिक्षा के बिना साक्षर नहीं : डॉ नीरज कुमार
Ad Place!

World Literacy day : कंप्यूटर व तकनीकी शिक्षा के बिना साक्षर नहीं : डॉ नीरज कुमार

THN Network




गंगा ग्लोबल बीएड काॅलेज के प्रशिक्षुओं ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस

BINOD KARN

BEGUSARAI: गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2020-22 एवं 2023-25 के प्रशिक्षुओं व्दारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। गोष्ठी का मुख्य विषय था वर्तमान समय में बिहार में साक्षरता दिवस समारोह की सार्थकता। विषय प्रवेश कराते हुए प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की साक्षरता दर थोड़ी कम है इसे बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी व कंप्यूटर शिक्षा के बिना हम साक्षर होने की बात नहीं कर सकते। ये वर्तमान समय की मांग है। प्रो.सुधाकर पांडेय ने कहा कि पहले साक्षर बने फिर शिक्षित बने। प्रशिक्षुओं ने साक्षरता के महत्व के साथ इसकी आवश्यकता पर बल दिया। सुजीत कुमार ने साक्षरता पर आधारित लोकगीत गाया तथा कुमारी ममता ने केदारनाथ अग्रवाल की कविता प्रस्तुत की।
 गोष्ठी में प्रतिभा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, नीलू कुमारी, अमीषा कुमारी, दिव्या कुमारी, डॉली कुमारी, सुशांत कुमार, ममता कुमारी, सौम्या झा, अंगुरी खातून, लिपि कुमारी, आदर्श कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो. विपिन कुमार, प्रो.अमर कुमार, डाॅ. एस अनिथा एस, डाॅ. अविनाश कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो. कुंदन कूमार आदि सहायक प्राध्यापक के साथ कार्यालयकर्मी प्रकाश सिन्हा व पुस्तकालय प्रभारी आलोक कुमार उपस्थित थे। मंच संचालन सत्र 2022-24 की प्रशिक्षु शिवानी और निशांत कुमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो.विपिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!