"अगर अच्छे इरादे से किया जाए..": 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर प्रशांत किशोर की चेतावनी - Prashant Kishore
Ad Place!

"अगर अच्छे इरादे से किया जाए..": 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर प्रशांत किशोर की चेतावनी - Prashant Kishore

THN Network


नई दिल्ली: प्रशांत किशोर ने 'एक देश, एक चुनाव' प्रस्ताव को सशर्त समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ये देश के हित में है, अगर इसे सही इरादों के साथ किया जाए. प्रशांत किशोर एक चुनाव रणनीतिकार हैं, जिन्होंने चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी सहित कई पार्टियों को जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि एक चुनाव से मतदाताओं को भी लाभ होगा और चुनावों पर खर्च में भी कमी आएगी.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रातों-रात ऐसे बदलाव से दिक्कत होगी. किशोर ने कहा, "अगर सही इरादे से ये किया जाए और चार से पांच साल का परिवर्तन चरण हो, तभी उसमें शामिल हो सकें, तो ये देश के हित में है. ये एक समय 17-18 साल के लिए प्रभावी था."

उन्होंने कहा, "भारत जैसे बड़े देश में हर साल लगभग 25 प्रतिशत आबादी मतदान करती है. इसलिए सरकार चलाने वाले लोग चुनाव के इस चक्र में ही व्यस्त रहते हैं. इसे एक या दो बार तक सीमित रखा जाए तो बेहतर होगा, इससे खर्चे में भी कटौती होगी."

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!