THN Network
डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व को समझने की जरूरत है : MLC सर्वेश कुमार
BEGUSARAI: गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2022-24 एवं 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने आज शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर निदेशक एवं सभी प्राध्यापकों को सम्मानित किया।
समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक सह बिहार विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात् निदेशक एवं सभी प्राध्यापकों द्वारा डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित की गई।
इस मौके पर संबोधित करते हुए MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि आज डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समझने की जरूरत है। एक शिक्षक कितना सम्मानित हो सकता है ये उनके व्यक्तित्व को जानने व समझने से पता चलता है। आप जिस काम से जुड़े हैं उस काम को पूरी ईमानदारी से करें।
प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो.अंजली, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो. विपिन कुमार, प्रो.अमर कुमार, डाॅ. अनिथा एस, डाॅ. अविनाश कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो.डी न्याज़, प्रो. कुंदन कूमार आदि सहायक प्राध्यापक तथा कार्यालयकर्मी मनीष कुमार अकेला ने अपने सम्बोधन में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया तथा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।
संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी के संगीत निर्देशन में स्वागतगान हिमरेणु कुमारी, मनीषा कुमारी, लिपि कुमारी, कुमारी ममता, डाॅली कुमारी, ममता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रोशनी कुमारी, साहिन प्रवीण, निधि कुमारी ने प्रस्तुत किया। समूह गीत में रूचि कुमारी, हर्षिता कुमारी, अंगूरी खातुन, जयश्री, स्वीटी कुमारी, राखी कुमारी, मोनी कुमारी, अपराजिता, मीना हंसदा शामिल थी।
शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता पर प्रतिभा कुमारी, चंद्रजीत चौहान, पल्लवी कुमारी, भारती कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया। स्वाति प्रिया और सलोनी कुमारी ने कविता पाठ तथा एम एस धनंजय और रितेश कुमार के अलावा दिव्या कुमारी, शिवानी कुमारी, शिखा भारती, सौम्या कुमारी, सुमन कुमारी, अस्मिता कुमारी व शिखा कुमारी ने गायन की प्रस्तुति की।
आयोजक मंडल में सृष्टि गौतम, हर्षिता कुमारी, मोनू कुमार, अजय कुमार, विशाल कुमार, धनंजय कुमार, शामिल थे। चंद्रकांत पाठक, अमन कुमार, अंकित अशोक तथा अमलेश ने सहयोग किया।
मंच संचालन नेहा कुमारी और पल्लवी कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.परवेज़ यूसुफ़ ने किया।