होम टाउन में ढोल-नगाड़ों के साथ Manisha Rani का हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो
Ad Place!

होम टाउन में ढोल-नगाड़ों के साथ Manisha Rani का हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो

THN Network


PATNA
: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हो चुका है। इस शो के टॉप 3 में पहुंचे वाली बिहार की मनीषा रानी  (Manisha Rani) ने एल्विश और अभिषेक को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन इस शो की ट्रॉफी वह अपने नाम न कर सकी। खैर शो की ट्रॉफी भले ही एल्विश यादव ने जीती हो, लेकिन लोगों के दिलों पर   मनीषा रानी  (Manisha Rani) ने भी खूब राज किया है। उन्होंने भी लाखों लोगों के दिल जीत लिए है।

होमटाउन पहुंची मनीषा रानी
बिग बॉस सीजन 2 का फिनाले 14 अगस्त को हो गया था। शो के बाद मनीषा को एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट के ऑफर भी मिले, जिसे वह पिछले कुछ दिनों से पूरा कर रही थी। अब जाकर मनीषा अपने काम से ब्रेक लेकर बिहार पहुंची। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ मनीषा के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!