THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में आंख, नाक कान एवं गला रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार दास को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने उन्हें एक कर्तव्य निष्ठा एवं सरल व्यक्तित्व का स्वामी बताया। उन्होंने कहा कि डॉ दास ने मरीजों की सेवा करने में कभी कोताही नहीं बरती, इसलिए वे सदा याद किए जाते रहेंगे। वहीं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अखिलेश जायसवाल, डॉ. जीपी शुक्ला, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. किश्वर सुल्ताना, डॉ. शंभू नाथ शर्मा, डॉ. रामसागर दास, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. इंदु कुमारी, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. नंद कुमार साहनी, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. रोहित रंजन, डॉ. आरती त्रिपाठी, डॉ. सुल्ताना परवीन, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नंद कुमार साहनी समेत कई चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने डॉ. प्रदीप कुमार दास के व्यक्तित्व की चर्चा की। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार दास ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बेगूसराय में में उन्हें जो अपार स्नेह व सहयोग मिला है उसे वे कभी भुला नहीं सकते हैं।
Tags:
Begusarai News