THN Network
GAURAV KUMAR
BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 59 सुलहनीय वादों का निपटारा किया गया। पीठासीन पदाधिकारी के रूप में ACJM रवीन्द्र कुमार एवं पीठ के सहायक बैंच क्लर्क मनीष झा ने अभिलेख प्रस्तुत किया।
समझौता वो सुलह के आलोक में ACJM न्यायालय के कुल 19 एवं फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के 18 आपराधिक वादों का निपटारा किया गया। वही अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में कुल 22 धारा 107 दण्ड प्रक्रिया संहिता के वाद का निष्पादन किया गया। इस दौरान ACJM श्री कुमार ने कहा कि वाद में सुलह समझौता हो जाने से किसी पक्ष का हार जीत नहीं होता है और ना ही उभय पक्षों में किसी प्रकार का विद्वेष रहता है।
मौके पर फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार पासवान, अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अध्यक्ष राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव राज कुमार, सचिव गौरव कुमार, गौरीकांत ठाकुर, प्रमोद कुमार, रामप्रवेश वर्मा, नवल किशोर राय, मधुसूदन महतो, मदन कामती, मुजीबुर्रहमान अंसारी, मंजूला कुमारी, संजीव कुमार, पेशकार गौतम भारद्वाज, लिपिक मुन्ना मिश्रा, PLB राजेश कुमार, राजकुमार के अलावा संबंधित पक्षकार मौजूद थे।