THN Network
BEGUSARAI: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी विकास विद्यालय, डुमरी, बेगूसराय के प्रांगण में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग शिक्षक के अगुआई में राखी बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया। सभी बच्चों ने एक से बढ़ कर एक डिजाइन पेश किया जो सराहनीय है।
प्रतियोगिता में पुष्पा ग्रुप, पल्लवी ग्रुप, नंदनी ग्रुप, खुशी ग्रुप, संगीता ग्रुप, अन्नू ग्रुप, हार्दिक ग्रुप, अंकुर ग्रुप और सूरज ग्रुप आदि बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा छिपी होती है, जरुरत है उसे उजागर करने की। विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार और प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने भी बच्चों को बधाई दी। विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।
Tags:
Begusarai News