THN Network
पटना: राजधानी पटना के गायघाट से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों का जीपी गंगा रोड पर चढ़ना और आने वाले वाहनों का उतरना रोड के दक्षिणी लेन से ही शुरू हुआ। एक ही लेन से वाहनों की आवाजाही होने के कारण गायघाट में गंगा पथ पर जाम लग गया।
जाम में परेशान दिखे लोग
यहां आने-जाने वाले वाहनों के लिए यूटर्न नहीं बनने के कारण समस्या गहरायी रही। जीपी गंगा रोड पर यातायात तो शुरू कर दिया गया, लेकिन वाहनों को नियंत्रित करने के लिए किसी भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तैनाती नहीं गई। भारी अव्यवस्था के बीच राहगीरों घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।
क्या बोले विभाग के अधिकारी
विभाग के अधिकारी ने बताया कि गायघाट में न्यायिक अकादमी के पुराने भवन के समीप दूसरा डाउन रैंप बनने के बाद ही इस समस्या का समाधान होगा। साथ ही गंगा पथ के उत्तरी लेन का इस्तेमाल अभी आगे जारी पुल निर्माण कार्य की सामग्री ढोने में लिया जाएगा।
यह लेन कंगन घाट तक बन जाने के बाद दोनों लेन पर वाहनों की आवाजाही होगी। फिलहाल गायघाट से दक्षिणी लेने से ही गंगा पथ पर वाहनों की आवाजाही होगी।
Tags:
Patna