THN Network
PATNA: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दी गई सीबीआई की उस दलील पर भड़क गए, जिसमें जांच एजेंसी ने लालू यादव के बैडमिंटन खेलने का जिक्र किया है। तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर हमला बोलते हुए पूछा कि बीमार व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता है क्या?
चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दी है, जिसे सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि लालू यादव को उनकी खराब सेहत को लेकर जमानत दी गई है, जबकि वह बैडमिंटन खेलते नजर आए।
तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीबीआई को घेरते हुए कहा, जब कोई व्यक्ति इलाज करवाकर आता है तो उसे कई चीजों से परहेज करना पड़ता है। लालू यादव अभी दवा खा रहे हैं और जीवन भर खानी पड़ेगी। उन्होंने कोई ठीक से बैडमिंटन नहीं खेला, बस एक दो शॉट खेले।
तेजस्वी यादव ने सीबीआई से पूछा कि जो व्यक्ति बीमार है, वह कुछ कर नहीं सकता है क्या? खाना, उठना-बैठना, मिलना-जुलना... मतलब कोई गलत काम है क्या?
#WATCH | Patna, Bihar | On CBI filing an affidavit in Supreme Court against RJD leader Lalu Yadav's bail after he was seen playing badminton, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "When someone comes after treatment, he has to abstain from many things. Lalu Yadav has to take… pic.twitter.com/5VyGdnOPNQ
— ANI (@ANI) August 26, 2023
Tags:
Political News of Bihar