'खाना, उठना-बैठना; मिलना-जुलना.... मतलब कोई गलत काम है क्या?', कोर्ट में CBI की दलील पर उखड़े तेजस्वी यादव - Tejaswi Yadav on CBI
Ad Place!

'खाना, उठना-बैठना; मिलना-जुलना.... मतलब कोई गलत काम है क्या?', कोर्ट में CBI की दलील पर उखड़े तेजस्वी यादव - Tejaswi Yadav on CBI

THN Network


PATNA: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दी गई सीबीआई की उस दलील पर भड़क गए, जिसमें जांच एजेंसी ने लालू यादव के बैडमिंटन खेलने का जिक्र किया है। तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर हमला बोलते हुए पूछा कि बीमार व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता है क्‍या?

चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दी है, जिसे सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि लालू यादव को उनकी खराब सेहत को लेकर जमानत दी गई है, जबकि वह बैडमिंटन खेलते नजर आए।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीबीआई को घेरते हुए कहा, जब कोई व्यक्ति इलाज करवाकर आता है तो उसे कई  चीजों से परहेज करना पड़ता है। लालू यादव अभी दवा खा रहे हैं और जीवन भर खानी पड़ेगी। उन्‍होंने कोई ठीक से बैडमिंटन नहीं खेला, बस एक दो शॉट खेले।  

तेजस्‍वी यादव ने सीबीआई से पूछा कि जो व्‍यक्ति बीमार है, वह कुछ कर नहीं सकता है क्‍या? खाना, उठना-बैठना, मिलना-जुलना... मतलब कोई गलत काम है क्‍या?


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!