Tejashwi Yadav ने बिहार में एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर नितिन गडकरी से की मुलाकात
Ad Place!

Tejashwi Yadav ने बिहार में एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर नितिन गडकरी से की मुलाकात

THN Network

NEW DELHI:  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी से बहुत सकरात्मक बातचीत हुई है. नितिन गडकरी विकास को लेकर बहुत सकरात्मक रहते हैं. 11-12 साल से रुके हुए बिहार के परियोजना को लेकर बातचीत हुई है. सबसे महत्वपूर्ण मांग ये हुई है कि बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है तो एक्सप्रेसवे (Expressway) का डिमांड किया गया है. पिछली बार नितिन गडकरी बिहार आए थे तो कहा गया था कि बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे को कर दीजिए, लेकिन एक एक्सप्रेसवे चाहते हैं. इस मांग पर भी वे सकरात्मक दिखे.

नितिन गडकरी से कई परियोजनाओं पर हुई बात- तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर और अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की गई. इसके अलावा केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया एनएच, मुजफ्फरपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर भी विमर्श हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!