PM मोदी को बेहद पसंद आया बेगूसराय की बेटी रिभर वैली की अतुल्या का E-cycle प्रोजेक्ट
Ad Place!

PM मोदी को बेहद पसंद आया बेगूसराय की बेटी रिभर वैली की अतुल्या का E-cycle प्रोजेक्ट

THN Network 


PM मोदी ने E-Cycle प्रोजेक्ट को शिक्षा समागम 2023 का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट करार दिया 

BINOD KARN

NEW DELHI/ BEGUSARAI : प्रतिभा तो बच्चों में होती है लेकिन इसे संवारने की जरूरत होती है। अगर कोई शिक्षण संस्थान बच्चों के प्रतिभा को निखार कर उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने में सफल होता है तो राष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान बन जाती है। जी हां 29 जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का PM नरेंद्र मोदी अवलोकन कर रहे थे तो औद्योगिक नगरी बेगूसराय के रिभर वैली स्कूल की छात्रा अतुल्या भारती के E-साइकिल प्रोजेक्ट पर गई। PM मोदी ने अवलोकन करते समय इस प्रोजेक्ट की सराहना की। इतना ही नहीं स्कूल के दशम वर्ग की छात्रा अतुल्या भारती के द्वारा निर्मित इस E-साइकिल प्रोजेक्ट को शिक्षा समागम 2023 का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट का दर्जा प्राप्त हुआ। साथ ही नीति आयोग के सौजन्य से निर्मित रिभर वैली स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब को बिहार के बेहतरीन लैब का स्थान प्राप्त हुआ। बताते चलें कि अतुल्या भारती सदर प्रखंड बेगूसराय के सूजा निवासी साधारण परिवार के रूपेश कुमार मिश्रा व शशिकला देवी के घर पैदा ली। उसके पिता रूपेश कुमार मिश्रा मशीन ऑपरेटर हैं तो माता ग्राम कचहरी में सचिव पद पर कार्यरत हैं। अतुल्या की इस उपलब्धि पर गांव के निवासियों को भी खुशी है। अतुल्या को मिली इस शानदार उपलब्धि के लिए रिभर वैली स्कूल के चेयरमैन आरएन सिंह ने 

बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!