THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: बेगूसराय दिनकर कला भवन में सुलोचना सामाजिक संस्थान व आरसीपीएसएम आर्ट एण्ड क्राफ्ट काॅलेज के तत्वाधान एवं प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के कोलेब्रेशन से आयोजित 7 दिवसीय एक्सप्रेस समर वर्कशॉप एवं फाइनल राउंड का प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हो गया। जिसमें तीनों विद्याओं में बच्चों का चयन क्रमशः चित्रकला में जूनियर ग्रुप में प्रथम दीपिका कुमारी, द्वितीय शिवांस कुमार, तृतीय अंजली तथा सांत्वना पुरस्कार में सुहानी, सोनाली तथा कुमकुम को पुरस्कृत किया गया । सीनियर ग्रुप में प्रथम आर्यन कुमार, द्वितीय दिव्यम कुमारी , तृतीय फिज़ा फातिमा और फातिमा नसीम तथा फलक नसीम, मुस्कान, हार्दिक राज, आयुष राज, अंशु को पुरस्कृत किया गया। संगीत में प्रथम श्रुति प्रिया, द्वितीय रिया झा, तृतीय भगवती झा तथा सांत्वना पुरस्कार में शिवनाथ, मौसम, सुमन को पुरस्कृत किया गया तथा डांस में तीन ग्रुप थे। सबजूनियर में प्रथम वैष्णवी, द्वितीय नव्या रीति, तृतीय तथागत, जूनियर में प्रथम श्रेष्ठा, द्वितीय रूद्राणी, तृतीय अंशुमन। सीनियर ग्रुप में प्रथम आर्या कुमारी, द्वितीय रितेश, तृतीय ऑर्बिट को पुरस्कृत किया गया है।कैंप में बच्चों ने नृत्य, संगित व चित्रकला के विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान समर कैंप के सातवें दिन के फाइनल में जज के रूप में गणेश पाल, डॉक्टर राकेश रंजन, दास पुष्कर, मनीष कुमार, अंकित कुमार, मारूती नंदन एवं अमृता भारती थी। वहीं संध्या कार्यक्रम के दौरान सुलोचना समाजिक संस्था के द्वारा लाए द डांस गार्टन के नन्हें मुन्ने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं रिया झा के द्वारा संगीत की प्रस्तुति तुने ओ रंगीले कैसा जादू किया पिया पिया बोले मतवाला जिया ने दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इससे पूर्व संगीतकार गणेश पाल, तबलाबादक राकेश रंजन , प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़, बिहार-झारखंड के रिजन हेड अभिषेक कुमार, अशोक कुमार सिंह अमर, विश्वरंजन सिंह राजू, समीर शेखर, दिलिप कुमार सिन्हा, इन्द्रमोहन प्रसाद, डॉ. नलिनी रंजन, डॉ. ए के राय, डॉ. शशि भूषण प्रसाद, डॉ. राहुल कुमार, उप मेयर श्रीमती अनिता राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सुलोचना सामाजिक संस्थान के सचिव रविन्द्र मनोहर ने किया। उन्होंने कहा कि सुलोचना सामाजिक संस्थान आगे भी तरह का कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। आर सी पी एस एम आर्ट कॉलेज के संस्थापक इंद्र मोहन प्रसाद ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजन कुमार सिन्हा, शिवनाथ कुमार, प्रवीण कुमार, शशि कुमार , मनीष कौशिक, विशाल सहित अन्य ने अपनी महती भूमिका निभाई।