THN Network
GAURAV KUMAR
BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस हैं।
मुहर्रम पर Law and Order maintain रखने के लिए शुक्रवार की देर शाम बखरी पुलिस प्रशासन व अधिकारियों की टीम ने समूचे थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व SDPO चंदन कुमार, प्रशिक्षु DSP cum SHO चांदनी सुमन, इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह, BDO महेशचंद्र, CO राजीव कुमार, Sub Inspector पुष्पलता, मनीष पंडित सहित अन्य अधिकारी कर रहे थे।
फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के अकहा, मोहनपुर, बागवन, राटन, बखरी, चकहमीद, पठानटोली, शकरपुरा, मक्खाचक, लौछे आदि गांवो का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विभिन्न संवेदनशील जगहों का मुआयना भी किया।