बखरी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान
Ad Place!

बखरी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया छापेमारी अभियान

THN Network 

GAURAV KUMAR 

BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी गोढियारी सहित सलौना चकहमीद एवं अन्य जगहों में चोरी-छिपे अवैध देसी शराब का निर्माण और अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने गुरूवार की रात्रि में कई जगह छापेमारी की है।



प्रशिक्षु DSP सह थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से देसी शराब का निर्माण चल रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने शराब भट्टियों को ध्वस्त किया और हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट किया है।बखरी पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है। 
सूत्रों की माने तो बखरी थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब एक कुटीर उद्योग के तरह फल फूल रहा है।जिसे रोकना बहुत बड़ी चुनौती के समान है। जबकि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद किया जाता रहा है। उसके बावजूद भी शराब कारोबारी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!