THN Network
BIHAR: शिक्षा विभाग में पीत पत्र को लेकर मचे घमासान के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मामले को सुलझाने के प्रयास में जुट गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार (6 जुलाई) को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) को अपने आवास पर बुलाया. साथ में मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को भी बुलाया गया था. हालांकि दोनों से अलग-अलग बात हुई है. केके पाठक से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बात की है.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जब मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि पीत पत्र को लेकर हुए विवाद में सीएम नीतीश कुमार से कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह विभाग की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देने गए थे. मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी थे. इस पर चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने केके पाठक को नहीं देखा है.
चंद्रशेखर ने कहा- मुझे बुलाया नहीं गया था
हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह बात भी कही कि उन्हें किसी ने बुलाया नहीं था. वह खुद मिलने के लिए आए थे. वहीं एक और सवाल पर कि क्या पीत पत्र को लेकर जो विवाद शुरू हुआ था वह खत्म हो गया इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि समीक्षा हो रही है.
नीतीश के पहले लालू से मिले थे चंद्रशेखर
बता दें कि शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव की ओर से लिखे गए पीत पत्र के बाद बवाल मचा है. सीएम नीतीश कुमार से मिलने से पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर गुरुवार की सुबह लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे. हालांकि लालू से क्या बात हुई है इस पर कुछ नहीं कहा.
पीत पत्र मामले में एक तरफ शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव की विभाग में एंट्री पर रोक लगी है तो वहीं इस पूरे विवाद को सुलझाने के लिए सीएम नीतीश की एंट्री हो गई है. देखना होगा कि कब तक यह विवाद सुलझ पाता है.
Tags:
Bihar Breaking