THN Network
साप्ताहिक 'अग्रसर' से प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ तक का सफर रहा यादगार
पत्रकार, मेयर, पूर्व मेयर, एमएलसी सहित सैकड़ों गणमान्य ने दी श्रद्धांजलि
प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्रा को पितृ शोक, पूरे जिले के लोग मर्माहत
BINOD KARN
BEGUSARAI: साप्ताहिक अग्रसर से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ तक का सफर तय करने वाले व बेगूसराय जिले में पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ के रूप में पहचान बनाने वाले बाबा गुणानन्द मिश्रा 24 जुलाई को गंगा के सिमरिया घाट मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बड़े पुत्र नवीन कुमार मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
बेगूसराय के साम्हो प्रखंड के यमुना मिश्रा के घर पैदा लिए 75 वर्षीय गुणानंद मिश्रा का निधन शनिवार को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 50 वर्षो से अधिक समय तक पत्रकारिता की सेवा करने वाले गुणानन्द मिश्र के निधन की खबर सुनते ही पूरा जिला शोकाकुल हो गया। गुणानन्द मिश्र को लोग आदर के साथ बाबा कहकर पुकारते थे। गुणानन्द मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा साम्हो में हुई। बाद में वे पढ़ने के लिए बेगूसराय से आ गए।
अपने कैरियर की शुरुआत उन्होंने मुंगेर से निकलने वाली साप्ताहिक पत्रिका *अग्रसर* से की। बाद में कुछ दिनों के लिए वे बेगूसराय टाइम्स से भी जुड़े। बाद में 1972 में मटिहानी से आर्यावर्त के लिए लिखना शुरू किया। लंबे समय तक पत्रकारिता की सेवा करने वाले बाबा गुणानन्द ने वर्ष 2004 में बेगूसराय में प्रभात खबर का दायित्व सम्हालते हुए लगभग 19 वर्षों तक बेगूसराय के ब्यूरो चीफ रहे। बाद में शारीरिक अस्वस्थता के कारण उन्होंने पद त्याग दिया। लेकिन खास बात यह रही कि उन्होंने अपना पदभार अपने छोटे पुत्र विपिन कुमार को सौंप दिया। विपिन कुमार मिश्र आज भी प्रभात खबर का कमान बतौर ब्यूरो चीफ सम्भाल रहे हैं। बाबा गुणानन्द मिश्रा अपने पीछे दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार सहित बड़ी विरासत छोड़ गए हैं।
बाबा गुणानन्द मिश्र ने बेगूसराय प्रेस क्लब की स्थापना में भी अहम योगदान दिया था। उनके सानिध्य में बहुतेरे पत्रकारों ने पत्रकारिता का गुर सीखा।
*शवयात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, शोक संवेदनाओं का लगा रहा तांता*
बाबा गुणानन्द मिश्रा का शव रविवार को जैसे ही लोहिया नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा वैसे ही सैकड़ों गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच गए। उनके घर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार व आलोक अग्रवाल, ऐलेक्सिया हास्पीटल के निदेशक व प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ धीरज शांडिल्य, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, पैगाम ए अमन सह मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष मो. अहसन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी, डॉ संजय कुमार आदि शामिल हैं। बाद में उनके शव को प्रेस क्लब में ले जाया गया। प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार श्यामा चरण मिश्रा, शालीग्राम सिंह, विनोद कर्ण, स्मित पराग, रूपेश कुमार, महफूज रशीद, अग्नि शेखर, विभूति भूषण, हरेराम दास, प्रशांत कुमार आदि पत्रकारों ने उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की। इसके अलावा जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रूदल राय, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, कांग्रेस नेता कुमार रत्नेश टूल्लू व जिला प्रवक्ता रंजन कुमार उर्फ मुखिया जी, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिन्हा, महेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सिमरिया घाट जाने के बीच रास्ते में प्रभात खबर के समक्ष पटना प्रभात खबर से आए पत्रकारों ने उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की।
इधर, दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एमएलसी सर्वेश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके लिए यह खबर अत्यन्त ही दुखदाई है।
बेगूसराय जिले का पत्रकारिता का स्तम्भ गिर गया। शाम्हो गांव के स्व. लक्ष्मी नारायण मिश्र से पत्रकारिता का स्वर्ण युग प्रारम्भ हुआ था, जिसके एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे गुणाननद मिश्र। ईश्वर उनके पुत्र विपीन कुमार व नवीन कुमार सहित
समस्त परिवार पर कृपा बनाए रखें। मेरे लिए एक अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति है। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ सुरेश राय ने ने कहा है कि गुणानन्द मिश्रा पत्रकारिता के श्रेत्र में जो छाप छोड़ी है वह वर्षों तक याद किया जाता रहेगा। वहीं भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा है कि गुणानन्द मिश्रा निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते रहेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
शोक प्रकट करने वालों में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उमानन्द चौधरी, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय व श्यामनन्दन प्रसाद सिंह, सचिव रणजीत कुमार, मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष मो.सलीम उद्दीन व सचिव सुधीर सिंह, संयुक्त सचिव डा०अर्चना, कंचन कुमारी गणेश झा,सुशील कुमार चौधरी , अपूर्व घोष , सदस्य राज्य कार्य समिति डॉ सुदर्शन कुमार शामिल हैं।