THN Network
KATIHAR: जिले में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधियों ने बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन (Katihar Police Firing) कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने गोलियां चला दी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में लगे हुए हैं.